हमारे ग्रह धरती का नाम किस भाषा से उत्पन्न है?

(A) ग्रीक
(B) रोमन
(C) अंग्रेजी
(D) संस्कृत

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : अंग्रेजी

Explanation : हमारे ग्रह धरती का नाम अंग्रेजी भाषा से उत्पन्न है। आज से 1000 साल पहले जब अंग्रेजी का विकास हुआ था। तब हमारे ग्रह धरती का नाम रखा गया था। वास्तव में जब अंग्रेजी का विकास 'एंग्लो-सेक्सन' (Anglo-Saxon) जब भाषा से हुआ था तब इस भाषा के एक शब्द इरदा (Erda) से Earth शब्द निकाला जिसका मतलब मिट्टी होता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Hamare Grah Dharti Ka Naam Kis Bhasha Se Utpann Hai