गुरु गोरखनाथ से दीक्षा किसने ली थी?

(A) जाम्भो जी
(B) संत पीपा
(C) दादू दयाल
(D) संत चरणदास

Answer : जाम्भो जी

Explanation : गुरु गोरखनाथ से दीक्षा जाम्भो जी ने ली थी। 'जम्भसागर', 'जम्भ संहिता', 'विश्नोई धर्म प्रकाश' सबदवाणी, 120 वाणियाँ आदि इनके प्रमुख ग्रंथ हैं। जाम्भो जी के उपदेशों पर कबीर का प्रभाव झलकता है। इन्होंने जहाँ विराजमान होकर ज्ञानोपदेश दिये, उस स्थान को 'साथरिया कहते है। जाम्भो जी की वाणी को 'सबदवाणी', 'गुरुवाणी' (जम्भवाणी) या 'वेदवाणी' कहा जाता है। जम्भ सागर में इनके 29 उपदेश एवं 120 शब्द संग्रहित है। अत: जम्भ सागर इस संप्रदाय का प्रमुख धार्मिक ग्रंथ है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Guru Gorakhnath Se Diksha Kisne Li Thi