गुरु अंगद देव जी ने कौन सी लिपि को प्रसिद्ध किया?

(A) सिंधि
(B) गुरुमुखी
(C) हिंदी
(D) पंजाबी

Answer : गुरुमुखी

Explanation : गुरु अंगद देव जी ने गुरुमुखी लिपि को प्रसिद्ध किया। निष्काम कर्म को जीवन में उतारने के अलावा सिख गुरु परंपरा के दूसरे गुरु यानी गुरु अंगद देव ने गुरुमुखी लिपि का निर्माण किया। आजकल पंजाबी भाषा इसी लिपि में लिखी जाती है। गुरु अंगद देव जी का जन्म रविवार, वैशाख सुदी (5 वैशाख) सं. 1561 (31 मार्च, 1504) को 'मत्ते नांगे की सराय' नामक गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम फैरूमल एवं माता का नाम दयाकुँवरी था। गुरुनानकजी ने 17 आषाढ़ सं. 1596 को उनका नाम ‘अंगद’ रखा। गुरु अंगद देव ने बारह साल नौ महीने और सत्रह दिन गुरु गद्दी पर विराजकर 3 वैशाख (चैत सुदी 4) सं. 1609 (29 मार्च, 1552) को परलोक गमन किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Guru Angad Dev Ji Ne Kaun Si Lipi Ko Prasiddh Kiya