गुजरात की स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने वाला कौन था?

(A) जफर खान
(B) तातार खान
(C) शमा खान
(D) अहमद खान

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

Answer : जफर खान

1391 ई. में मुहम्मद शाह तुगलक ने जफर खां को गुजरात का सूबेदार नियुक्त किया। उसने तैमूर के आक्रमण के पश्चात् उत्पन्न हुई दिल्ली सल्तनत की दुर्बलता से लाभ उठाकर अपने को स्वतंत्र शासक बना लिया, यहां तक कि जब सुल्तान मुहम्मद तुगलक गुजरात में शरण प्राप्त करने के लिए गया तब उसका यथोचित सत्कार भी नहीं किया गया। जफर खां को उसके पुत्र तातारखां ने कुछ समय के लिए कारागार में डाल दिया। परंतु शीघ्र ही उसके चाचा शम्सखां ने उसे जहर देकर मार डाला और जफर खां को मुक्त कर दिया। उसके पश्चात् 1404 ई. में जफर खां ने अपने को 'सुल्तान मुजफ्फरशाह' के नाम से सुल्तान घोषित कर दिया। मुजफ्फरशाह ने मालवा के शासह हुसंगशाह को पराजित किया। 1411 ई. में उसकी मृत्यु हो गई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gujarat Ki Swatantra Satta Sthapit Karne Wala Kaun Tha