गुफ्कराल कहां स्थित है?

(A) स्वात घाटी
(B) ब्रह्रापुत्र घाटी
(C) सिंधु घाटी
(D) गंगा नदी घाटी

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

Answer : स्वात घाटी

उत्तरी भारत में नव पाषाणकाल के पुरावशेष जम्मू-कश्मीर प्रदेश में स्वात घाटी में स्थित विभिन्न पुरास्थलों से प्राप्त हुए हैं। प्रमुख पुरास्थलों में बुर्जहाम, गुफकराल तथा मार्तण्ड का उल्लेख किया जा सकता है। गुफकराल नामक पुरास्थल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले की त्राल तहसील में श्रीनगर से दक्षिण पूर्व दिशा से लगभग 41 किमी की दूरी पर स्थित है। इस पुरास्थल की खोज सन् 1962-63 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने किया था तथा पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की प्रागैतिहासिक शाखा के तत्वावधान में ए के शर्मा ने सन् 1981 में यहां पर उत्खन्न कराया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gufkral Kahan Sthit Hai