1. गुब्बारा हवा में कैसे उड़ता है?
गुब्बारे में हीलियम तथा हाइड्रोजन गैस भरी जाती है तो हवा से हल्की होती है। गुब्बारा आयतन घेरता है एवं इसके द्वारा हटाये गये हवा का सार गुब्बारे के वजन से अधिक होता है। अत: गुब्बारा आर्किमिडीज के सिद्धांत के अनुसार हवा में उड़ता रहता है।
2. ठंडे पानी से भरे कांच के गिलास के चारों ओर पानी की बूंदे क्यों एकत्र हो जाती हैं?
वायुमंडल का वाष्प कांच के लिास पर ठंडी होकर छोटी—छोटी बूंदो के रूप से एकत्र हो जाता है। वर्षा के दिनों में वायुमंडल में अधिक नमी होती है अत: बूंदे अधिक मात्रा में गिलास पर एकत्र हो जाती है।
3. गर्मी के दिनों में भैसे पानी में रहना पंसद करती है, क्यों?
भैंसों का रंग काला होता है जो ताप का सुचालक है। यह काला रंग सूर्य की गर्मी को अवशोषित करके भैंसों के शरीर को गर्म कर देता है जिसके कारण से भैंसे बेचैन हो जाती है और अत्यधिक गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में चली जाती है।
4. जाड़ों में कपड़े बरसात की अपेक्षा शीघ्र सूख जाते हैं, क्यों?
वर्षा के दिनों में वायु में नमी अधिक मात्रा में विद्यमान रहती है जिसके कारण वाष्पण की दर काफी कम हो जाती है। इसीलिए वर्षा के दिनों मे कपड़ें देर से सुखते है। जाड़े में वायु में आर्द्रता कम होती है वाष्पन की दर अधिक होती है अत: कपड़े जल्दी सूखते हैं।