ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?

(A) वायुमंडल में O2 की कमी से ताप में कमी
(B) वायुमंडजल में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि
(C) वायुमंडल में CO2 की मात्रा में कमी से ताप में कमी
(D) वायुमंडल में CO2 की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि

Question Asked : [RRB Kolkata ASM Exam 2004]

Answer : वायुमंडल में CO2 की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि

सूर्य की किरणें वायुमंडल से गुजरने के पश्चात् पृथ्वी की सतह को गरम करती हैं। पृथ्वी पर पड़ने वाले सूर्य के विकिरणों का कुछ भाग पृथ्वी अवशोेषित कर लेती है और कुछ भाग परावर्तित होकर अंतरिक्ष में लौट जाता है। परावर्तित विकिरणों का कुछ भाग वायुमंडल में रुक जाता है। ये रुका हुआ विकिरण पृथ्वी को ओर गरम करता है। यही कारण है कि उसे पौधा – घर प्रभाव (Green House effect) कहते हैं। इस प्रभाव के उत्तरदायी गैसों में से CO2 की अधिकता के कारण होती है। औद्योगिक क्रांति के बाद से वायुमंडल में कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), मीथेन (CH4), क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन (CFC), हाइड्रो-फ्लोरो-कार्बन (HFC) आदि ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा में तीव्र वृद्धि हुई है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Green House Prabhav Kya Hai