ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए ‘PURA’ मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था?

(A) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
(B) श्री अभिजीत सेन
(C) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(D) प्रो ए एम पथ

Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय, (Tier-I) परीक्षा, 2012]

Answer : डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम

भारत रत्न से सम्मानित भारत के 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम ने सृजनपाल सिंह (ग्रामीण क्षेत्रों के विकास संबंधी मिशनों में डॉ. कलाम के सहयोगी) के साथ लिखी गई पुस्तक 'टारगेट 3 बिलियन: इनोवेटिव सॉल्यूशंस टूवाड्र्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट' में ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए 'PURA' मॉडल अपनाने का समर्थन किया था। उल्लेखनीय है कि PURA — प्रोवीजन आॅफ अर्बन अमेनिटीज टू रूरल एरियाज' भारत में ग्रामीण विकास से संबंधित एक संकल्पना है। श्री कलाम का 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में निधन हो गया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gramin Garibi Unmulan Ke Liye Pura Modal Apnane Ka Samarthan Kisne Kiya Tha