गोखुर झील कहां पाई जाती है?

(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Explanation : गोखुर झील उत्तर प्रदेश में पाई जाती है। यद्यपि उत्तर प्रदेश में झीलों का अभाव है, परंतु भू-गर्भिक हलचलों से, गर्तों के जलप्लावित होने से और नदियों के मोड़ों से निर्मित गोखुर झील आदि के अनेक उदाहरण उत्तर प्रदेश में दष्टिगोचर होते हैं। भू-गर्भिक हलचलों के कारण पड़ी दरार-गर्त से निर्मित झीलों का प्रमुख उदाहरण मिर्जापुर जिले का टांडादरी ताल है, जिसके जल का उपयोग मिर्जापुर नगर में किया जाता है। यह ताल मिर्जापुर से 14 किमी दूर स्थित है।
Useful for : UPPSC, UPTET, IBPS, SSC, Railway, UP 8Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gokhur Jheel Kaha Payi Jati Hai