गोडावण को राजस्थान का राज्य पक्षी कब घोषित किया गया?

(A) 21 मई 1980
(B) 21 मई 1982
(C) 28 मई 1983
(B) 21 मई 1985

Answer : 21 मई 1982

गोडावण को राजस्थान का राज्य पक्षी 21 मई 1982 को घोषित किया गया। जिसका वैज्ञानिक नाम कोरियोटिस नाइग्रीसेप है। इसे सामान्य भाषा में 'माल मोरड़ी' कहा जाता है। अंग्रेजी में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड एवं हिंदी में सोहन चिड़िया या हुकना या गुधनमेर नाम से प्रसिद्ध शर्मीले स्वभाव का है। यह एकान्तप्रिय पक्षी एक बड़ी चिड़िया है जो कुछ-कुछ युवा शुतुरमुर्ग जैसी लगती है। ऊपरी भाग गहरा पीला जिस पर महीन काली लहरियां बनी होती है। निचला भाग सफेद किंतु वक्ष में नीचे की ओर एक चौड़ी काली पट्टी होती है। काली कलंगी वाले सिर पर मुकुट होता है। यह मूलत: अफ्रीकी पक्षी है जो आकार में बहुत बड़ा और भारी होने से वृक्षों पर नहीं बैठता, जल के निकट घास का घोंसला बनाकर रहता है। यह राष्ट्रीय मरुउद्यान (जैसलमेर), सोंकलिया (अजमेर) तथा सोरसन (बारां) में पाये जाते हैं। वर्तमान में जोधपुर जंतुआलय में गोडावण का प्रजनन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
Tags : राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Godawan Ko Rajasthan Ka Rajya Pakshi Kab Ghoshit Kiya Gaya