GK General Knowledge Question and Answers in Hindi
March 5, 2019
1. कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है?
- (A) गरबा नृत्य
- (B) धूमर नृत्य
- (C) गैर नृत्य
- (D) घुड़ला नृत्य
2. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है?
- (A) वैशेषिक दर्शन
- (B) न्याय दर्शन
- (C) सांख्य दर्शन
- (D) योग दर्शन
3. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हुआ था?
- (A) 1993
- (B) 1996
- (C) 1998
- (D) 1995
4. 'तोता-ए-हिन्द' किसके उपनाम से जाने जाते है?
- (A) इब्नबतूता
- (B) असीम
- (C) अमीर खुसरो
- (D) दयाराम
5. किसने कहा था 'राम और रहीम एक ही ईश्वर के दो अलग-अलग नाम है?
- (A) कबीर दास
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) स्वामी विवेकानंद
- (D) तुलसीदास
6. आदि शंकराचार्य का जन्म कहां हुआ था?
- (A) कलादी
- (B) कांचीपुरम
- (C) मथुरा
- (D) काशी
7. बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?
- (A) नामदेव
- (B) चैतन्य
- (C) रामानन्द
- (D) रामानुज
8. भारत में पुनर्जागरण का जनक किसे कहा जाता है?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) राजा राममोहन राय
- (C) स्वामी विवेकानन्द
- (D) इनमें से कोई नहीं
9. खालसा की स्थापना किसने की?
- (A) गुरु नानक देव
- (B) गुरु रामदास
- (C) गुरु गोविन्द सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
10. राग 'मियां की मल्हार' का रचियता किसे माना जाता है?
- (A) अमीर खुसरो
- (B) तानसेन
- (C) स्वामी हरिदास
- (D) बैजू बावड़ा
11. 'रंगोली' भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) गुजरात
- (C) राजस्थान
- (D) केरल
12. कारागार धार्मिक लोकनृत्य किससे सम्बन्धित है?
- (A) पंजाब से
- (B) कर्नाटक से
- (C) तमिलनाडु से
- (D) केरल से
13. वर्तमान समय में हिन्दुस्तानी संगीत की सर्वाधिक लोकप्रिय गायन शैली
कौन-सी है?
- (A) खयाल
- (B) ठुमरी
- (C) टप्पा
- (D) इनमें से कोई नहीं
14. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है?
- (A) पुरन्दर दास
- (B) स्वाति तिरुपाल
- (C) त्यागराज
- (D) इनमें से कोई नहीं
15. उमाकान्त और रमाकान्त गुंदेचा बंधु क्या है?
- (A) ध्रुपद गायक
- (B) कत्थक नर्तक
- (C) सरोज संगीतज्ञ
- (D) तबला वादक
16. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र कौन-सा है?
- (A) सितार
- (B) वीणा
- (C) तबला
- (D) सरोद
17. कौन-सा वाद्य-यंत्र वायु द्वारा संचालित होता है?
- (A) वीणा
- (B) सितार
- (C) शहनाई
- (D) संतूर
18. संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किसने किया?
- (A) आदिलशाह ने
- (B) अमीर खुसरो ने
- (C) तानसेन ने
- (D) बैजू बावड़ा ने
19. किसने पेंटिंग की शुरुआत फिल्म के पोस्टरों से की?
- (A) सतीश गुजराल
- (B) एम. एफ. हुसैन
- (C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
- (D) नन्दलाल बोस
20. शरण रानी को किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है?
- (A) संगीत
- (B) नृत्य
- (C) साहित्य
- (D) चित्रकला