गिर शेर परियोजना कहाँ पर स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) सिक्किम

Answer : गुजरात (Gujarat)

गिर शेर परियोजना गुजरात (Gujarat) में तालाला गीर के पास स्थित है। गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों का शाही साम्राज्य, और वन्यजीव जीवों में से अधिकांश के लिए एक आदर्श निवास स्थान है। गिर नेशनल पार्क, सासन-गिर या गिर वन के रूप में भी जाना जाता है, यह गुजरात में वन और वन्यजीव अभयारण्य है, इसकी स्थापना 1965 में एशियाटिक शेरों की सुरक्षा के लिए की गई थी। 1412 वर्ग किलोमीटर के कुल क्षेत्र को कवर करके (पूरी तरह से संरक्षित क्षेत्र (राष्ट्रीय उद्यान) के लिए लगभग 258 वर्ग किमी और अभयारण्य के लिए 1153 किमी²), पार्क जुनागढ़ के दक्षिण-पूर्व में 65 किमी और अमरेली के दक्षिण पश्चिम से 60 किमी की दूरी पर स्थित है। सरकार के वन विभाग, वन्यजीव कार्यकर्ताओं और एनजीओ की मदद से गिर के वनस्पतियों और जीवों के साथ गिर इकोसिस्टम संरक्षित है।
Tags : गुजरात
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gir Sher Pariyojna Kaha Par Sthit Hai