गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है?
May 26, 2020
, updated on May 27, 2020
(A) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट
(B) सोना चांदी/सराफा
(C) सरकारी प्रतिभूतियां
(D) निगम ऋण-पत्र
Question Asked : UPPSC 1993
Answer : सोना चांदी/सराफा
'गिल्ट एज्ड बाजार' का संबंध कम जोखिम वाली प्रतिभूतियों से होता है। इनमें सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल किया जाता है। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से सरकारी और अर्द्ध सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय किया जाता है। गिल्ट एज्ड बाजार गिल्ट का अर्थ है – सर्वोत्त्म या उत्कृष्ट। इसे उत्कृष्ट इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें क्रय-व्रिकय किए जाने वाले सरकारी और अर्द्ध सरकारी प्रतिभूतियों का मूल्य स्थिर रहता है अर्थात् अन्य प्रतिभूतियों के समान इनमें अस्थिरता नहीं होती है। यही कारण है कि बैंक और अन्य संस्थाएं इन प्रतिभूतियों के लिए विशेष आकर्षण रखती हैं।
बता दे कि किसी भी निवेशक के पास किसी बैंक अथवा प्राथमिक व्यापारी के पास गिल्ट खाता खोलने का विकल्प होता है जो भारतीय रिज़र्व बैंक के पास ग्राहक का सहायक सामान्य लेजर खाता खोल सकता है इस व्यवस्था में बैंक अथवा प्राथमिक व्यापारी, गिल्ट खाता धारक के अभिरक्षक के रूप में अपने ग्राहक की धारिताओं को भारतीय रिज़र्व बैंक के पास सीएसजीएल खाते में रखेगा गिल्ट खाते में रखी प्रतिभूतियों की सर्विसिंग इलैक्टॉनिक रूप में की जाती है, बाधारहित व्यापार और प्रतिभूतियों का रखरखाव किया जाता है परिपक्वता आय और आवधिक ब्याज भी तेजी से आता है तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के पास प्राथमिक व्यापारी/ अभिरक्षक (सीएसजीएल खाताधारक) के चालू खाते में जमा हो जाती है तथा तत्काल अभिरक्षक द्वारा गिल्ट खाता धारकों के खाते में जमा कर दी जाती है
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.