घुड़दौड़ का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) घोड़ा + दौड़
(B) घुड़ + दौड़
(C) घुड़ौ + दोड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : UPSI Exam 2002

Answer : घोड़ा + दौड़

Explanation : 'घुड़दौड़' का संधि-विच्छेद घोड़ा + दौड़होगा। संधि की परिभाषा के अनुसार दो वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को व्याकरण में संधि कहते है। सरल शब्दों में कहे तो दो निर्दिष्ट अक्षरों के पास-पास आने के कारण, उनके संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे संधि कहते है। संधि तीन प्रकार की होती है–1 स्वर संधि 2. व्यंजन संधि 3. विसर्ग संधि। संधि विग्रह यानि संधि विच्छेद के अधिकतर सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे–संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, सब–इंस्पेक्टर्स, रेलवे भर्ती, समूह 'ग', टीईटी, बी.एड, वन विभाग भर्ती आदि में पूछे जाते है।
Tags : संधि विक्षेद संधि विग्रह संधि विच्छेद
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ghuddaud Ka Sandhi Vichchhed