घोड़े (Horse) के घर को क्या कहते हैं?

What is the horse's house called?

(A) अस्तबल
(B) घुड़साल
(C) अश्वशाला
(D) घोड़ा घर

think

Answer : अश्वशाला (Stable)

घोड़े के घर को अश्वशाला (Stable) कहते हैं। यह मनुष्य से जुड़ा हुआ संसार का सबसे प्राचीन पालतू स्तनपोषी प्राणी है, जिसने अज्ञात काल से मनुष्य की किसी ने किसी रूप में सेवा की है। घोड़ा ईक्यूडी (Equidae) कुटुंब का सदस्य है। इस कुटुंब में घोड़े के अतिरिक्त वर्तमान युग का गधा, जेबरा, भोट-खर, टट्टू, घोड़-खर एवं खच्चर भी है। बतादें दक्षिण अफ्रिका के जंगलों में आज भी घोड़े बृहत झुंडो में पाए जाते है। एक झुंड में एक नर ओर कई मादाएँ रहती है। सबसे अधिक 1000 तक घोड़े एक साथ जंगल में पाए गए है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ghode Ke Ghar Ko Kya Kehte Hain