घरेलू ईंधन के रूप में क्या उपयोग किया जाता है?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मीथेन
(D) फ्लोरीन

Question Asked : CDS 1992

Answer : मीथेन

Explanation : घरेलू ईंधन के रूप में मीथेन उपयोग किया जाता है। जानवरों और पेड़ पौधों से प्राप्त व्यर्थ में आसानी से सड़ते हैं, और इस प्रक्रिया में मीथेन (CH4), CO2 हाइड्रोजन, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि गैसें निकलती हैं। इस गैसीय मिश्रण को गोबर गैस या बायो गैस कहा जाता है। इसमें लगभग 65% मीथेन होता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​रसायन विज्ञान Chemistry GK से संबंधित ठोस, द्रव, गैस एवं गैस के नियम, रासायनिक संकेत, सूत्र तथा समीकरण, रासायनिक अभिक्रियाएं, रासायनिक गतिकी, तत्वों का अध्ययन, अक्रिय गैस, धातु एवं अधातु के प्रमुख यौगिक, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान की प्रमुख शाखाएं आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gharelu Indhan Ke Roop Mein Kya Upyog Kiya Jata Hai