Explanation : घर शब्द
पुल्लिंग है। जैसे– घट, घटाटोप, घटाव, घड़ा, घड़ियाल, घन, घराना, घपला, घर्षण, घाघरा, घाघ, घाटा, घात (चोट), घाव, घी, घुँघरू, घुटना, घुन, घुमाव, घूँघट, घूँट, घृत, घेघा, घोंघा, घोटाला, घोल आदि पुल्लिंग शब्द होते हैं। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। पुल्लिंग की परिभाषा – संज्ञा के जिस रूप से पुरुष या नर का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े