General Knowledge Questions Quiz In Hindi – सामान्य ज्ञान क्विज
January 19, 2019
1. भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाली महिला कौन है?
- (A) जे. जयललिता
- (B) ममता बनर्जी
- (C) शीला दीक्षित
- (D) मायावती
2. कौन-सा स्थल सिक्खों के पांचवे गुरु, गुरु अर्जुन साहिब द्वारा डिजाइन किया गया था?
- (A) कमल मंदिर
- (B) स्वर्ण मंदिर
- (C) मीनाक्षी मंदिर
- (D) सूर्य मंदिर
3. सिद्ध पुस्तक ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी है?
- (A) गुरु गोविंद
- (B) कालिदास
- (C) जयदेव
- (D) पनपा
4. तानसेन किसके दरबार में रहते थे?
- (A) आदिल शाह
- (B) अशोक
- (C) अकबर
- (D) बहादुर शाह जफर
5. 'द ब्लू अम्ब्रेला' उपन्यास किसने लिखा है?
- (A) रस्किन बाँड़
- (B) किरन देसाई
- (C) खुशवंत सिंह
- (D) विक्रम सेठ
6. खजुराहो मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाये थे?
- (A) चोल वंश
- (B) चंदेल वंश
- (C) पांडे्य वंश
- (D) चेरा वंश
7. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा का नारा किसने दिया था?
- (A) दादाभाई नौरोजी
- (B) एनी बेसेंट
- (C) डा. बी. आर. अंबेडकर
- (D) बाल गंगाधर तिलक
8. जनरल माइकल ओ’डायर की हत्या किसने की थी?
- (A) भगत सिंह
- (B) चंद्रशेखर आजाद
- (C) ऊधम सिंह
- (D) अनंत खरे
9. 1861 में इंडियन मिरर (Indian Mirror) नामक से समाचार-पत्र किसने संपादित तथा प्रकाशित किया था?
- (A) देवेंद्रनाथ टैगोर
- (B) राजा राधाकांत देब
- (C) रबींद्रनाथ टैगोर
- (D) हरीश चंद्र मुखर्जी
10. बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है?
- (A) इलाहाबाद
- (B) आगरा
- (C) बरेली
- (D) लखनऊ