गैंडे का सींग किसका बना होता है?

(A) कैटरीन से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

Answer : कैटरीन (मज़बूत बालों का गुच्छा)

गैंडे का सींग कैटरीन यानि मज़बूत बालों का गुच्छा से का बना होता है। मनुष्य के नाखून भी कैटरीन के बने होते है। जबकि बारहसिंगा (Barasingha) हिरण के सींग हड्डी के बने होते हैं और जो हर साल गिरते और नए निकलते रहते हैं। गैंडे के थूथन पर जो सींग होता है वो अगर एक बार टूट भी जाए तो दुबारा निकल आता है। भारत में पाये जाने वाले गैंडे का एक सींग होता है जबकि सफेद, काले और सुमात्रन गैंडे के दो दो सींग होते हैं। अभी त​क सबसे बड़े सींग की लंबाई 4 फुट 9 इंच तक मापी गई है। गैंडे अपने सींग के कारण ही शिकार होने से संकटग्रस्त होते जा रहे है। दरअसल गैंडे के सींग की कीमत बाजार में सोने और हीरे से भी ज्यादा है।

गैंडा (Rhinoceros) की पाँच जातियाँ में दो प्रजातियाँ अफ्रीका सार्थक में तथा तीन दक्षिण एशिया में मिलती हैं। यह पूर्वोत्तर भारत के असम और नेपाल की तराई के कुछ संरक्षित इलाकों में पाया जाता है जहाँ इसकी संख्या हिमालय की तलहटी में नदियों वाले वन्यक्षेत्रों तक सीमित है। भारतीय गैंडों की औसत लंबाई 12 फुट और ऊंचाई 5-6 फुट तक होती है। मादा गैंडे का वजन 1500 किलो और नर गैंडे का वजन लगभग 2000 किलो तक होता है। मादा एक बार में एक बच्चे को जन्म देती है। जन्म के समय गैंडे के बच्चे की थूथन पर सींग नहीं होता। जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती जाती है, सींग भी बड़ा होता जाता है। भारतीय गैंडे की औसत आयु लगभग 100 साल की होती है। गैंडे के बारे में मजेदार तथ्य यह है कि शिकारी के गोली मारने पर वह दूसरे जानवरों की तरह टांगें फैलाकर नहीं पड़ा रहता बल्कि वह सीधा बैठे-बैठे ही मर जाता है, जैसे कि वह सो रहा हो। दरअसल गैंडे की खाल बड़ी कोमल होती है और दृष्टि अपेक्षाकृत कमजोर। लेकिन उसकी सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। मनुष्य की गंध उसे बिलकुल भी पसंद नहीं होती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gende Ka Sing Kiska Bana Hota Hai