गेहूं की अच्छी फसल के लिए क्या आवश्यक है?

(A) मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
(B) उच्च ताप और भारी वर्षा
(C) उच्च ताप और मध्यम वर्षा
(D) निम्न ताप और निम्न वर्षा

Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

Answer : मध्यम ताप और मध्यम वर्षा

गेहूं रबी की फसल हैं, जिसके उत्पादन की अवधि मध्य अक्टूबर से मध्य अप्रैल तक पाई जाती है। इसको बोते समय 10°-15°C तापमान तथा काटते समय 20°-25°C तापमान की आवश्यकता होती है। इसके लिए 75 सेमी वर्षा वार्षिक की आवश्यकता होती है। इस फसल के तैयार होने की कुल अवधि 5 से 5 1/2 महीने होती हैं। भारत में गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्य क्रमश: उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gehu Ki Achi Fasal Ke Liye Kya Aavashyak Hai