गीत सेठी का उपनाम क्या है?

(A) बिग बर्ड
(B) गीत सेठी
(C) पिजन
(D) पेंगुइन

geet-sethi

Answer : गीत सेठी

Explanation : गीत सेठी का उपनाम 'गीत सेठी' है। जबकि इनका पूरा पूरा नाम 'गीत श्रीराम सेठी' (Geet Siriram Sethi) है। गीत सेठी का जन्म दिल्ली में हुआ था। 1975 ई. में 15 वर्ष की आयु में जूनियर नेशनल बिलियर्डस् चैम्पियनशिप जीत ली। यह क्रम 1979, 1980, 1981 में भी बना रहा। इसके बाद इन्होंने बिलियर्डस् में अपना विशिष्ट स्थान बना लिया। गीत सेठी को 1985 में अर्जुन पुरस्कार, 1986 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इन्होंने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉवी फोल्डवार्टन को 8-5 से पराजित करके एक बार विश्व में फिर नंबर वन खिलाड़ी बने वर्तमान में गीत सेठी की पहचान एक विख्यात विलियर्डस् खिलाड़ी के रूप में नहीं अपितु खेल आयोजक और खेल पत्रकार के रूप में भी की जाती है। वर्ष 1992-93 में गीत सेठी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Geet Sethi Ka Upnaam Kya Hai