गेट (GATT) क्या है?

(A) जेनेवा एग्रीमेंट फॉर ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट
(B) जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ एंड ट्रेड
(C) गाइडलाइन्स फॉर एसिस्टिंग टैरिफ एंड ट्रेड
(D) गवर्नमेंट एसोसिएशन फॉर ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट

Question Asked : UPPSC 2000

Answer : जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ एंड ट्रेड

गेट (GATT) wto का प्राचीनतम रूप है इसका पूर्ण नाम प्रशुल्क एवं व्यापार पर सामान्य समझौता जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ एंड ट्रेड है इसे व्यापार क्षेत्र से पक्षपात खत्म करने अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधित समस्याओं का समाधान एवम पारस्परिक सहयोग बढ़ाने हेतु 1 जनवरी 1948 को स्थापित किया गया था तथा इसका मुख्यालय जिनेवा सीजर लैंड है। बतादें कि वर्ष 1957 में हवाना सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि भारत समेत 23 देशों ने व्यापार प्रतिबंधों तथा टैरिफ में कमी लाने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। बाद में यही समझौता गेट (General Agreement on Tariffs and Trade - GATT) के नाम से जाना गया। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रशुल्क तथा अन्य व्यापारिक नियंत्रणों से संबंध है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gatt Kya Hai