गर्भनाल में क्या होता है?

(A) Umbulicus/नाभि
(B) Placenta/प्लेसेंटा
(C) Discus proligerus/डिस्कस प्रोलिजेरस
(D) Allantoic artery and vein/अपरापोषिक धमनी और शिरा

Answer : अपरापोषिक धमनी और शिरा

Explanation : गर्भनाल (Umbulicus Card) में अपरापोषिक धमनी और शिरा (Allantoic artery and vein) होती है। गर्भाशयी नलियाँ अंडाशयों से अंडाणुओं को प्राप्त करके निषेचन (Fertilization) तक इसका भंडारण एवं पोषण करती है। गर्भनाल मां और बच्चे को जोड़ने का काम करती है। मां जो कुछ भी खाती है, आहार नाल के माध्यम से उसका पोषण बच्चे को भी मिलता है। गर्भनाल बच्चे के लिए फिल्टर की तरह भी काम करती है। यह उस तक सिर्फ पोषण पहुंचाती है और विषैले पदार्थों को भ्रूण तक नहीं जाने देती।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Garbh Naal Mein Kya Hota Hai