गंगा नदी घाटी का भाग कौन सी उपनदी है?

(A) शंख
(B) उत्तरी कोयल
(C) दक्षिणी कोयल
(D) बराकर

Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

Answer : उत्तरी कोयल

Explanation : सभी कोयल नदी गंगा नदी घाटी का हिस्सा है। यह गंगा की सहायक नदी 'सोन' की सहायक नदी है और इस प्रकार 'गंगा जल संभरण क्षेत्र' का हिस्सा है। उत्तर कोयल नदी रांची के पठार से निकर कर उत्तर की ओर प्रवाहित होती हुई सोन नदी में मिलती है। शंख, दक्षिणी कोयल तथा बराकर नदी दक्षिण की ओर बहती है। शंख नदी सदनी घाघ जल प्रपात का निर्माण करती है। यह नदी छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा में प्रवाहित है। दक्षिणी कोयल नदी शंख की सहायक नदी है। बराकर नदी, दामोदर नदी का सहायक नदी है। दामोदर नदी अंतत: हुगली नदी में मिलती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganga Nadi Ghati Ka Bhag Kaun See Upnadi Hai