गणेश जी की बहन का नाम क्या है?

(A) सिद्धि (Siddhi)
(B) अशोक सुंदरी (Ashok Sundari)
(C) रिद्धि (Riddhi)
(D) सुंदर रानी (Sundar Rani)

ganesha

Answer : अशोक सुंदरी (Ashok Sundari)

भगवान गणेश जी की बहन (Sister) का नाम अशोक सुंदरी (Ashok Sundari) है। बतादें कि गणेश जी की और भी पुत्रियां थीं जिन्हें नागकन्या माना गया- जया, विषहर, शामिलबारी, देव और दोतलि। पौराणिक शास्त्रों में भगवान शिव और माता पार्वती की पुत्री अशोक सुंदरी बताया गया है इसलिए यह श्री गणेशजी की बहन है और उनके भाई का नाम कार्तिकेय है। अशोक सुंदरी का विवाह राजा नहुष से हुआ था। भारतीय धर्म और संस्कृति में भगवान गणेश जी सर्वप्रथम पूजनीय और प्रार्थनीय हैं। सभी धर्मों में गणेश की किसी न किसी रूप में पूजा या उनका आह्वान किया ही जाता है। गणेशजी के 12 प्रमुख नाम है - सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme & Interview
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganesh Ji Ki Behan Ka Naam Kya Hai