गणेश जी का कौन सा दांत टूटा है?

(A) दायां दांत
(B) बायां दांत
(C) दोनों दांत
(D) कह नहीं सकते

ganesha

Answer : बायां दांत

Explanation : गणेश जी का बायां दांत टूटा है। जिसके कारण गणेशजी को एकदंत कहा जाता है। एकदंत शब्द में दो शब्दों का संयोग है। एक का अर्थ है ‘माया’ और दंत का अर्थ है ‘मायिक’। यानी माया और मायिक का संयोग होने के कारण गणेश जी एकदंत कहलाते हैं। ‘एकशब्दात्मिका माया, तस्याः सर्वसमुद्भवम्। दंतः सत्ताधरस्तत्र, मायाचालक उच्यते।।’

गणेशजी का एक दांत टूटने के प्रचलित कथा के अनुसार, एक दिन विष्णु अवतार परशुरामजी भगवारन शिवजी के मिलने कैलाश पर्वत पहुंचे। भगवान गणेश ने परशुराम को शिवजी से मिलने से रोक दिया। कारण, उस समय शिवजी विश्राम कर रहे थे। इसी बात क्रोधित होकर परशुराम ने अपने फरसे से गणेशजी का दांत काट दिया था। गणेशजी परशुराम के हमले को रोक भी सकते थे, लेकिन परशुराम के इस फरसे को शिवजी ने ही भेंट दिया था। फरसे का प्रहार खाली न जाए, इसीलिए गणेशजी ने इस वार को अपने दांत पर झेल लिया और बायां दांत टूट गया। इसके बाद गणेशजी का एक दांत होने की वजह से एकदंत कहलाए।

ऐसी ही एक अन्य कथा गजमुखासुर में गणेश जी के एकदंत होने मिलती हैं। गजमुखासुर असुर को यह वरदान प्राप्त था कि वह किसी अस्त्र-शस्त्र से नहीं मारा जा सकता। इसलिए गजमुखासुर देवताओं और ऋषियों को परेशान करने लगा। इस असुर को वश में करने के लिए गणेश जी को अपना एक दांत स्वयं ही तोड़ना पड़ा।
Tags : गणेश जी हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Ganesh Ji Ka Kaun Sa Dant Toota Hai