फ्यूज तार का प्रयोग ​क्यों किया जाता है?

(A) संचारण में विद्युत ऊर्जा के खर्च को कम करने के लिए
(B) वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए
(C) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत को रोकने के लिए
(D) विद्युत तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए

Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

Answer : सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत को रोकने के लिए

फ्यूज तार का प्रयोग सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत को रोकने के लिए किया जाता है। एक विद्युत परिपथ में एक फ्यूज तार का प्रयोग किया जाता है क्योंकि सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत को रोकने के लिए किया जाता है। बतादें कि हर एक उपकरण पर अलग-अलग प्रकार के फ्यूज का इस्तेमाल किया जाता है। अगर हम किसी छोटे उपकरण की बात करें जैसे कि टेलीविजन, इनवर्टर,UPS इत्यादि में काफी छोटे फ्यूज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वहीं अगर हम अपने पूरे घर पर फ्यूज लगाने की बात करें तो वह फ्यूज काफी बड़ा लगाना पड़ेगा जिस का गलनांक बिंदु भी ज्यादा होगा।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fuse Taar Ka Prayog ​kyon Kiya Jata Hai