FSSAI खाद्य सुरक्षा सूचकांक में कौन सा राज्य अग्रणी है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) हरियाणा
(D) गुजरात

Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

Answer : गुजरात

Explanation : FSSAI के तीसरे खाद्य सुरक्षा सूचकांक में गुजरात राज्य शीर्ष पर है। खाद्य सुरक्षा के पांच महत्त्वपूर्ण मापदंडों पर राज्यों के प्रदर्शन को मापने के लिये भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा सूचकांक विकसित किया गया है। 7 जून, 2019 को वर्ष 2018-19 के लिये पहला राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर घोषित किया गया था। बड़े राज्यों में गुजरात रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर था, उसके बाद केरल और तमिलनाडु का स्थान रहा। छोटे राज्यों में गोवा शीर्ष पायदान पर रहा और उसके बाद मेघालय एवं मणिपुर का स्थान रहा। केंद्रशासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और नई दिल्ली शीर्ष स्थान पर रहे।
Related Questions
Web Title : Fssai Khadya Suraksha Suchkank Mein Kaun Sa Rajya Agrani Hai