रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस भरी होती है?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) फ्रीऑन
(D) हीलियम​

think

Answer : फ्रीऑन (Freon)

Explanation : रेफ्रिजरेटर में फ्रीऑन (Freon) गैस भरी जाती है। क्लोरोफ्लोरो कार्बन (सीएफसी) को फ्रीऑन भी कहा जाता है। एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और रेफ्रीजिरेटर दोनों में एक ही गैस भरी जाती है। जो रेफ्रिजरेटर के अंदर से (या एसी वाले कमरे से) गर्मी लेकर वातावरण में बाहर फेंकता हैं। एक रेफ्रिजरेटर फेज परिवर्तन के सिद्धांत पर आधारित होता हैं। जिसमें पहले वह तरल स्थिति में होता हैं, जो गर्मी अवशोषित कर गैस में बदल जाता है, और जब कंप्रेसर दुबारा उसे कंप्रेस करता हैं, तो वह वापस तरल रूप में हो जाता हैं। एक अच्छा रेफ्रिजरेटर निम्न कारकों पर आधारित होता हैं – अनुकूल थर्मोदयेनामिक गुण, गैर-संक्षारक प्रकृति, और सुरक्षा (गैर विषैले व गैर ज्वलनशील)। हालांकि, कई तरल पदार्थ रेफ्रिजरेटर के रूप में इस्तेमाल किये जातें हैं, पहले सीएफसी (सीएफसी) रेफ्रिजरेंट्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता था जिन्हें फ्रीऑन भी कहा जाता था। आगे चलकर सीएफसी को एचसीएफसी (हाइड्रो – क्लोरोफ्लोरो कार्बन) के साथ परिवर्तित कर दिया गया और R-22 सबसे आम एचसीएफसी होता है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fridge Mein Kaun Si Gas Bhari Hoti Hai