फ्रीस्टाइल शब्द किस खेल से जुड़ा हुआ है?

(A) टेनिस
(B) खो खो
(C) कबड्डी
(D) तैराकी

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : तैराकी

Explanation : फ्रीस्टाइल शब्द तैराकी खेल से जुड़ा हुआ है। फ्री स्टाइल (Free Style) स्ट्रोक को फ्रंट क्राउल (front crawl) भी कहा जाता है। यह सबसे तेज और क्षमतापूर्ण तैराकी स्ट्रोक है। जिससे एक तैराक बहुत तेज तैर सकता है। बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Freestyle Shabd Kis Khel Se Juda Hua Hai