फुटबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं?

How many players are there in Football?

(A) 05-05 खिलाड़ी
(B) 08-08 खिलाड़ी
(C) 10-10 खिलाड़ी
(D) 11-11 खिलाड़ी

Answer : 11-11 खिलाड़ी

फुटबॉल में 11-11 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें दो टीमें खेलती है। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। जिससे से 1 गोल कीपर, 2 सुरक्षा पंक्ति, 3 मध्य पंक्ति तथा 5 अग्रिम पंक्ति में होते हैं। फुटबॉल खेल का समय 90 मिनट होता है। यह खेल 45-45 मिनट के दो भागों में खेला जाता है। बीच में 10 मिनट का मध्यावकाश रहता है। अनिर्णीत की स्थिति में 15 मिनट का समय बढ़ाया जा सकता है। याद रहे कि फुटबॉल की पहली प्रतियोगिता 1871 में एफ.ए. कप हुई। इसे कप्तान चार्ल्स एलकाक की देख-रेख में वाण्डर्स क्लब' ने जीता। नवम्बर 1872 में एक अनिर्णीत पहला अर्न्तराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड तथा आयरलैंड के बीच हुआ।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Football Me Kitne Khiladi Hote Hai