1000 एपिसोड पार करने वाला पहला हिंदी सीरियल कौन सा है?

(A) बालिका वधू
(B) उतरन
(C) रामायण
(D) हम लोग

tv

Answer : उतरन (Utaran)

1000 एपिसोड पार करने वाला पहला हिंदी सीरियल 'उतरन' है। कलर्स चैनल पर प्रसारित धारावाहिक 'उतरन' ने 7 नवंबर 2012 को अपना 1000वां एपीसोड पूरा किया था। इच्छा और तपस्या के जीवन के सफर की कहानी वाला यह धारावाहिक दिसंबर 2008 में शुरू हुआ था। इच्छा और तपस्या के जीवन और किस्मत की कहानी ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। तपस्या की उतरन पर जीने वाली इच्छा ने जहां जीवन में संघर्ष देखा और हमेशा मुसीबतों को झेला, वहीं तपस्या ने हमेशा इच्छा के जीवन से खुशियां छीनी और नए-नए षड्यंत्र रचे।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : First Hindi Serial To Cross 1000 Episodes