संस्कृत भाषा में बनी पहली 3D फिल्म का नाम क्या है?

(A) प्रियमानसम
(B) आदि शंकराचार्य
(C) माई डियर कुट्टिचातन
(D) अनुरक्ति

anurakthi

Answer : अनुरक्ति (Anurakthi)

दुनिया की पहली 3D में बनी संस्कृत फिल्म 'अनुरक्ति' है। जिसे अशोकम पी.के ने डायरेक्ट और विजित पीके ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की अवधि 80 मिनट की है जो केवल 28 लाख रुपये में बनकर तैयार हुई है। फिल्म में लीड रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी वशिष्ठ ने निभाया है।
Tags : फिल्म प्रश्नोत्तरी भारत में प्रथम विश्व में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : First 3d Movie In Sanskrit Language