Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 2
Answer :समय से पहले गंजापन
फिल्म 'बाला' में, आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया चरित्र, बालमुकुंद शुक्ला, समय से पहले गंजापन समस्या से संघर्ष करता है। आपको बता दे कि आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म बाला स्पेशल स्क्रीनिंग्स पर 7 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान एक गंजे व्यक्ति की भूमिका में है जिसकी उम्र तो कम है लेकिन अपने गंजेपन की वजह से वह अपनी उम्र से बड़ा लगता हैऔर उसकी शादी भी नहीं हो रही है। कम उम्र में उसके बाल झड़ गए हैं। सोसाइटी में उसका कैसे कैसे मजाक बनता है और कैसे अपने उसका गंजापन उसके ही प्यार का दुश्मन बनता है। अब ऐसे में वह अपने सिर पर बाल उगाने के लिए वह कई प्रयास करता है। कई कंपनियां ऐसे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाती है फिल्म में ये भी दिखाया गया है। इस फिल्म के कलाकार आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, धीरेंद्र कुमार, सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी, सीमा पहवा, दीपिका चिखालिया, अभिषेक बनर्जी है।
केबीसी के 12वें सीजन की शुरूआत के बाद यह दूसरा सवाल है। जो 10 मई की रात 9 बजे पूछा गया है। जिसका जवाब अगले दिन यानि 11 मई की रात 9 बजें से पहले देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। केबीसी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब शो के रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रतियोगियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी। पहले सवालों के जवाबों के आधार पर उम्मीदवारों को चयन होगा और इसके बाद सामान्य ज्ञान की ऑनलाइन परीक्षा भी हो सकती है। इसके बाद जो इंटरव्यू होगा, वो भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से करवाया जाएगा। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 18 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने ग्यारह सीजन पूरे कर चुका है। केबीसी 12 की टैग लाइन है - 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'।....अगला सवाल पढ़े
Explanation : राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास (V. Nagdas) है। प्रसिद्ध चित्रकार और प्रिंटमेकर प्रो. वी. नागदास ने ललित कला अकादमी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार 14 मार्च 2023 को ग्रहण किया था। प्रो. वी. नागदास एक ...Read More
Explanation : नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल है। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने 13 मार्च 2023 को नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। राष्ट्रपति कार्यालय में एक विशेष समारोह में मुख्य न्यायाधीश हरिकृष्ण ...Read More
Explanation : चीन की संसद के चुनाव 5 वर्ष पश्चात होते हैं। संसद में 3000 सदस्य होते हैं और इन्हीं का चुनाव 5 वर्षों के लिए होता है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress- NPC) कही जाने वाली चीनी संसद के सभी सदस्य रबड़ स्टॉप की तरह ...Read More
Explanation : चीन की संसद को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress- NPC) कहते है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय लोक सभा कहा जा सकता है। यह चीन में राज्य की सबसे ऊंची सत्ता है और देश की शीर्ष विधायक निकाय के रूप में काम करती है। एनपीसी क ...Read More
Explanation : 3 स्टार वाले पुलिस वालों को इंस्पेक्टर (Inspector) कहते हैं। इसकी रैंक, सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के बाद होती है। इंस्पेक्टर की वर्दी पर तीन स्टार के साथ एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है। इंस्पेक्टर थाने का इंचार्ज होता है यानि ...Read More
Explanation : 2 स्टार वाले पुलिस वालों को सब-इंस्पेक्टर (SI) कहते हैं। इसकी रैंक, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector) के बाद होती है। सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) यानि SI की वर्दी पर दो स्टार के साथ एक लाल और नीली पट्टी भी लगी ह ...Read More
Explanation : 1 स्टार वाले पुलिस को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) कहते हैं। इसकी रैंक, हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) के बाद होती है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector) यानि ASI की वर्दी पर एक स्टार के साथ एक लाल और नीली पट्टी ...Read More
Explanation : अभी शक संवत 1945 चल रहा है। साल 2023 में विक्रम संवत 2080 और शक संवत 1945 है। यह संवत विक्रम संवत के बाद शुरू हुआ था। अंग्रेजी कैलेंडर से 78 वर्ष पीछे है, 2023 - 78 = 1945 इस प्रकार अभी 1945 शक संवत चल रहा है। हमारा अपना राष्ट्री ...Read More
Explanation : 2023 में विश्व रेडियो दिवस का विषय ‘रेडियो और शांति’ (Radio and Peace) है। जिसका उद्देश्य शांति को बढ़ावा देने और संघर्ष को रोकने के लिए स्वतंत्र रेडियो के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है। बता दे कि 13 फ़रवरी का दिन ‘विश्व रेडियो ...Read More
Explanation : 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन सप्ताह (Valentine week) का पहला दिन रोज डे से शुरू होता है। जिसका तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate day) के रूप में जाना जाता है। रोज़ डे पर गुलाब देने और प्रपोज़ डे पर प्यार का इज़हार क ...Read More
Web Title : Film Bala Me Ayushmann Khurrana Dvara Nibhaya Gaya Charitra Balmukund Shukla Kis Samasya Se Sangharsh Karta Hai