फव्वारा सिंचाई योजना राजस्थान में किस परियोजना में अनिवार्य किया गया है?

(A) परचन परियोजना
(B) धौलपुर लिफ्ट परियोजना
(C) नर्मदा केनाल परियोजना
(D) तकली परियोजना

asked-questions
Question Asked : RPSC RAS 2018

Answer : धौलपुर लिफ्ट परियोजना

फव्वारा सिंचाई योजना राजस्थान में धौलपुर लिफ्ट परियोजना में पहली बार अनिवार्य किया गया है। यह केवल राजस्थान ही नही देश की पहली पाइपलाइन एवं फव्वारा आधारित सिंचाई परियोजना है। इस परियोजना का शिलान्यास मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने दिसम्बर, 2017 में धौलपुर जिले के मरैना से किया। रु 852 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के अन्तर्गत 1600 किमी पाइपलाइन का नेटवर्क स्थापित किया गया है। इसकी पूर्णता अवधि वर्ष 2020 है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Favara Sinchai Yojana Rajasthan Me Kis Pariyojana Me Anivarya Kiya Gaya Hai