फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज क्या है?

(A) मध्यवर्गी उपभोग
(B) अंतरण अदायगी
(C) उपादान अदायगी
(D) पूंजी निर्माण

Answer : उपादान अदायगी

Explanation : फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज उपादान अदायगी है। क्रॉप (फसल) लोन के बदले बैंक को दिया गया ब्याज फैटर (कारक) पेमेंट कहलाता है। फैक्टर पेमेंट (कारक भुगतान) से तात्पर्य मजदूरी, ब्याज, किराया और लाभ जैसी दुर्लभ संसाधनों की सेवाओं को किए गए भुगतान से है या उत्पादन के कारकों (श्रम, पूंजी, भूमि और उद्यमिता) को उत्पादन प्रक्रिया में उनकी सेवाओं के बदले किए गए भुगतान से है। श्रमिक को उसकी सेवाओं के ​बदले किया गया भुगतान मजदूरी कहलाता है। पूंजी के प्रयोग के बदले किया गया भुगतान ब्याज कहलाता हैं। भूमि के प्रयोग के बदले किया गया भुगतान रेंट/किराया कहलाता है, और उद्यमशीलता के फलस्वरूप प्राप्त लाभ फैक्टर पेमेंंट कहलाता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fasal Karj Ke Liye Bank Ko Ada Kiya Gaya Byaj Kya Hai