एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति क्या है?

(A) केवल दो विकल्प
(B) केवल एक विकल्प
(C) भरे जाने वाले पदों से एक कम विकल्प
(D) उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं

Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011]

Answer : उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं

एकल हस्तांतरणीय मत पद्धति में (जैसा कि भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन में अपनाया गया है) जितने प्रत्याशी होते हैं उतनी ही वरीयताएं या विकल्प होते हैं तथा इसमें निर्वाचकरण प्रत्याशियों को अपनी वरीयतानुसार क्रम प्रदान करते हैं। विजयी प्रत्याशी के लिए मतों का न्यूनतम कोटा प्रापत करना अनिचार्य होता है। यदि प्रथम वरीयता के आधार पर किसी प्रत्याशी को न्यूनतम कोटा नहीं प्राप्त होता है, तो सबसे कम मत प्राप्त करने वाला प्रत्याशी निर्वाचन से बाहर हो जाता है और उसके प्राप्त मतों को अन्य प्रत्याशियों में (अगली वरीयता के अनुसार) बांट दिया जाता है तथा यह क्रम तब तक चलता है जब तक कि किसी प्रत्याशी को अभीष्ट न्यूनतम कोटा न प्राप्त हो जाए।
Tags : राज्यव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ekal Hastantaranye Matdan Paddhati Kya Hai