एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) एक तो गलती करना उलटे रोब गांठना
(B) सब काम करने वाला व्यक्ति
(C) उन्न्ति के पश्चात् अवनति अवश्यम्भावी है
(D) मजबूरी से विवश होकर काम करना

Answer : एक तो गलती करना उलटे रोब गांठना

Explanation : एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का अर्थ ek toh chori upar se seena jori है 'एक तो गलती करना उलटे रोब गांठना।' हिंदी लोकोक्ति एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का वाक्य में प्रयोग होगा – दिनेश ने कक्षा में जिन छात्रों से खुद लड़ाई की उन्हीं छात्रों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर विद्यरलय से निकलवाने की धमकी देना एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत है। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Toh Chori Upar Se Seena Jori