एक शिक्षक को कैसा होना चाहिए?

(A) यह सम्प्रषिक करे कि वह कक्षा-कक्ष में सभी संस्कृतियों का सम्मान करती है एवं महत्व देती है
(B) वह विद्यार्थियों के बीच तुलना को अधिकतम करें
(C) वह विशेष संस्कृतियों/समुदाय के बच्चो को बढ़ावा दे
(D) वह विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक विभिन्नताओं तथा विविधता की अनदेखी करे

Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

Answer : यह सम्प्रषिक करे कि वह कक्षा-कक्ष में सभी संस्कृतियों का सम्मान करती है एवं महत्व देती है

शिक्षण की प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एक अच्छे शिक्षक को चाहिए कि वह कक्षा-कक्ष में ऐसे वातावरण का निर्माण करे, जिससे विविधं संस्कृतियों के बच्चों को उनकी संस्कृति को प्रभावित किए बिना सभी को सीखने का समान अवसर मिले तथा कक्षा-कक्ष में उसे बच्चों को यह निर्देश देना चाहिए की सभी बच्चे आपस में एक-दूसरे की भावनाओं, भाषा, धर्म इत्यादि का सम्मान करें।
Tags : बाल विकास
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Shikshak Ko Kaisa Hona Chahiye