मनोरंजन कर कौन लगाता है?

(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) आयकर विभाग
(D) वित्त विभाग

Question Asked : UPPSC 1992

Answer : राज्य सरकार

मनोरंजन कर राज्य सरकार लगाता है और वसूला भी है। जबकि उपहार कर, व्यक्तिगत कर तथा निगम कर केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाते हैं। किसी राज्य द्वारा व्यक्तियों या विविध संस्था से जो अधिभार या धन लिया जाता है उसे कर या टैक्स कहते हैं। राष्ट्र के अधीन आने वाली विविध संस्थाएँ भी तरह-तरह के कर लगातीं हैं। कर प्राय: धन (मनी) के रूप में लगाया जाता है किन्तु यह धन के तुल्य श्रम के रूप में भी लगाया जा सकता है। कर दो तरह के हो सकते हैं - प्रत्यक्ष कर (direct tax) या अप्रत्यक्ष कर (indirect tax)। एक तरफ इसे जनता पर बोझ के रूप में देखा जा सकता है वहीं इसे सरकार को चलाने के लिये आधारभूत आवश्यकता के रूप में भी समझा जा सकता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Kendriya Sarkar Kar Nahi Hai