आधुनिक अर्थशास्त्री अर्थशास्त्र की विषय सामग्री को एक नये तरीके से प्रस्तुत करने लगे हैं। वे इसके अंतर्गत इसके दो भागों 1. व्यष्टि अर्थशास्त्र (Micro-economics) व 2. समष्टि अर्थशास्त्र (Macro-economics) का वर्णन करते हैं। व्यष्टि अर्थशास्त्र को कीमत सिद्धांत (price theory) भी कहा जाता है। इसमें उपभोक्ता, फर्म व व्यक्तिगत उद्योगों (जैसे चीनी उद्योग, इस्पात उद्योग आदि के आर्थिक व्यवहार का अध्ययन किया जाता है। ये इकाईया छोटी आर्थिक इकाईया मानी जाती हैं। व्यष्टि अर्थशास्त्र में वस्तुओं की कीमतों के निर्धारण व साधनों की कीमतों के निर्धारण पर प्रकाश डाला आता है। इसमें दिए हुए आर्थिक साधनों के आवटन का अध्ययन किया जाता है। eBook Source : archive.org
व्यष्टि अर्थशास्त्र PDF Download, Vyashti Arthashastra Hindi PDF, व्यष्टि अर्थशास्त्र Book PDF, व्यष्टि अर्थशास्त्र पीडीएफ डाउनलोड