सरल हिंदी व्याकरण | Saral Hindi Vyakaran Book PDF Download

saral hindi vyakaran pdf
लेखक
पं. श्री केदारनाथ शर्मा शास्त्री | Pt. Shri Kedarnath Sharma Shastri
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज
1.68 MB
कुल पृष्ठ
132

इस विश्व में विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती है। वे सब अलग-अलग नामों से प्रख्यात हैं। यथा-हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, उर्दू, फारसी, बांग्ला, मराठी, मैथिली, नेपाली, गुजराती, तमिल आदि।
व्याकरण उस विद्या का नाम है जिसके द्वारा मनुषय शुद्ध बोलना और शुद्ध लिखना ज्ञात कर सके। संस्कृत भाषा में व्याकरण को वेद का अंग माना गया है।
प्रत्येक भाषा का व्याकरण पृथक-पृथक है। क्योंकि बिना व्याकरण के कोई भी भाषा शुद्ध लिखी या बोली नहीं जा सकती है। अत: हिंदी भाषा का भी पृथक् व्याकरण है जिससे हिंदी शुद्ध बोली और शुद्ध लिखी जा सकें।

अगर इस पुस्तक संबंधी जानकारी में कोई गलती है या फिर इस पुस्तक से जुड़ा आपका कोई भी सुझाव अथवा शिकायत हो तो उसे यहां दर्ज कर सकते हैं।
Top Questions