महाकवि कालिदास द्वारा रचित कुमारसंभवम् महाकाव्य में अनेक स्थलों पर स्मरणीय और मनोरम वर्णन हुआ है। हिमालयवर्णन, पार्वती की तपस्या, ब्रह्मचारी की शिवनिंदा, वसंत आगमन, शिवपार्वती विवाह और रतिक्रिया वर्णन अदभुत अनुभूति उत्पन्न करते हैं। कालिदास का बाला पार्वती, तपस्विनी पार्वती, विनयवती पार्वती और प्रगल्भ पार्वती आदि रूपों नारी का चित्रण अद्भुत है। यह महाकाव्य 17 सर्ग्रों में समाप्त हुआ है, किंतु लोक धारणा है कि केवल प्रथम आठ सर्ग ही कालिदास रचित है। बाद के अन्य नौ सर्ग अन्य कवि की रचना है ऐसा माना जाता है। eBook Source : archive.org
कुमारसंभवम् in Hindi PDF, कुमारसंभव इन हिंदी फ्री डाउनलोड, कुमारसंभवम् हिंदी अनुवाद PDF, कुमारसम्भवम् प्रथम सर्ग PDF Download, कुमारसम्भवम् हिन्दी PDF, कुमारसम्भव श्लोक इन संस्कृत PDF, कुमारसंभवम् अष्टम सर्ग PDF, कुमारसंभव की कहानी PDF