अर्थ ओवरशूट डे (Earth Overshoot Day) से तात्पर्य किसी कैलेंडर वर्ष में उस तिथि से है, जिस दिन मानव ने उस वर्ष के लिए आवंटित प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर लिया है। वर्ष 2021 में संपूर्ण विश्व में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ 29 जुलाई, 2020 को मनाया गया था। इसका तात्पर्य यह है कि पूरे कैलेंडर वर्ष (जनवरी से दिसंबर) में जितने प्राकृतिक संसाधनों का विदोहन विश्व को करना चाहिए था, वह वर्ष के पहल आठ महीनों (जनवरी-अगस्त 2020) में ही किया जा चुका था। बता दे कि 1987 में पहला अर्थ ओवरशूट डे 19 दिसंबर को मनाया गया था। इस दिवस को पारिस्थितिक ऋण दिवस भी कहा जाता है। इस दिवस का उद्देश्य पृथ्वी के सीमित संसाधनों के प्रति लोगों को जागरूक तथा उसे संरक्षित करना है।