ई वेस्ट को रिसाइकल करने का तरीका कौन सा है?

(A) ई-सोर्स
(B) ई-बिन
(C) ई-स्टोरेज
(D) ई-रिसायकल

Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

Answer : ई-सोर्स

Explanation : ई-वेस्ट (Electronic waste) से निपटने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के शोधार्थियों ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसका नाम ई-सोर्स है। यह इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अपशिष्ट के लिए एक ऑनलाइन बाजार के रूप में काम करेगा और ऐसे सामानों के खरीदारों और विक्रेताओं के बीच एक औपचारिक आपूर्ति श्रृंखला के रूप में काम करेगा। इस पहल का नेतृत्व चेन्नई स्थित इंडो-जर्मन सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी (IGCS) द्वारा किया जा रहा है जो IIT-मद्रास परिसर में स्थित है। दुनिया में हर साल 53.6 मिलियन टन ई-कचरा उत्पन्न होता है। ई-कचरा भारत में एक गंभीर मुद्दा है, विशेष रूप से जबकि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-कचरा उत्पादक है, इसके ई-कचरे का केवल पांच प्रतिशत ही ठीक से दोबारा किसी काम में लाया जाता है।
Related Questions
Web Title : E Waste Ko Recycling Karne Ka Tarika Kaun Sa Hai