गाँवों में कृषि से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी के लिए ई-चौपाल केन्द्रों की तेजी से स्थापना हो रही है, इन ई-चौपाल केन्द्रों की स्थापना गाँवों में सरकार, निजी कम्पनियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं स्वयं सेवी संस्थानों द्वारा की जा रही है, ई-चौपाल केन्द्र निजी कम्पनियों, विकास संस्थानों एवं राज्य सरकारों का ऐसा नेटवर्क है जो इंटरनेट के माध्यम से गाँवों में ही किसानों को कृषि की जानकारी, बाजार की माँग, विपणन एवं कृषि सम्बधी नई जानकारी उपलब्ध कराता है। ई-चौपाल केन्द्रों का संचालन पाँच-छह गाँवों को मिलाकर एक स्थानीय व्यक्ति करता है जिसको कम्प्यूटर की जानकरी होती है यह व्यक्ति पाँच-छह गाँवों को मिलाकर ई-चौपाल केन्द्र का संचालन करना है, इन ई-चौपाल केन्द्रों पर किसानों को कृषि की नई जानकारी, नई उन्नतशील किस्म के बीज, उर्वरकों, दवाओं की जानकारी, फसलों के रोग-बीमारियों के निदान के उपाय की जानकारी, बाजार मूल्य, बाजार माँग आदि की जानकारी मुहैया कराता है।