डूरंड रेखा का निर्धारण कब हुआ था?

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 12 नवंबर 1893
(C) 11 अगस्त 1941
(D) 10 नवंबर 1947

Answer : 12 नवंबर 1893 को

Explanation : डूरंड रेखा का निर्धारण 12 नवंबर 1893 को हुआ था। अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर 2,640 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा को डूरंड रेखा (Durand Line) कहते हैं। इस रेखा का नाम ब्रिटिश इंडिया के तत्कालीन विदेश मंत्री सर मॉर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया था। डूरंड रेखा 19वीं सदी में ब्रिटिश और रूसी साम्राज्य के बीज जद्दोजहद की विरासत का नतीजा है, जहां अंग्रजों अफगानिस्तान को एक बफर स्टेट (दो बड़े देशों के बीच एक छोटा देश) की तरह देखा। जिससे रुस पूर्व में अपना विस्तार ना कर सके। इसी वजह से 12 नवंबर 1893 को ब्रिटिश अधिकारी सर हेनरी मोर्टिमेर डूरंड और अफगान शासक आमिर अब्दुर रहमान में एक समझौता हुआ जिसके तहत डूरंड रेखा का जन्म हुआ।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Durand Rekha Ka Nirdharan Kab Hua Tha