दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग कौनसी है?

(A) lacquer-on-wood
(B) Les Villageoi
(C) Salvator Mundi
(D) Juin-Octobre 1985

think

Answer : Salvator Mundi

दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग Salvator Mundi है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में मशहूर आर्टिस्ट Leonardo da Vinci की 500 साल पुरानी पेंटिंग 'साल्वातोर मुंडी' को एक नीलामी में 45.03 करोड़ डॉलर (तकरीबन 29 अरब रुपए) में खरीदा गया। नीलामी करने वाली संस्था क्रिस्टी के अनुसार यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग बन गई है। इससे पूर्व सबसे महंगी पेंटिंग का खिताब पाब्लो पिकासो की 'द वीमेन ऑफ अल्जियर्स' के नाम था। जो वर्ष 2015 में 17.94 करोड़ डॉलर में बिकी थी। इसकी भी नीलामी क्रिस्टी ने ही की थी।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ki Sabse Mehngi Painting Konsi Hai