दुनिया का सबसे महंगा कबूतर कौन सा है?

(A) बोल्ट
(B) मलवई
(C) अरमांडो
(D) नदीन

Pigeon

Answer : अरमांडो

Explanation : दुनिया का सबसे महंगा कबूतर अरमांडो है। 17 मार्च 2019 को बेल्जियम में लंबी दूरी के सबसे अच्छे धावक कबूतर अरमांडो की 9 करोड़ 78 लाख रुपये की बोली लगी। ऑनलाइन नीलामी में चीन के दो अज्ञात खरीरदारों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा से यह बोली इतनी ऊंची पहुंच गई। यह अंदाजा तो पहले ही लगाया जा रहा था कि अरमांडो, नदीन नाम के कबूतर की बिक्री के रिकॉर्ड 3.76 लाख यूरो को तोड़ देगा लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा लगेगी यह किसी ने नहीं सोचा था। इस नीलामी में 178 कबूतर बेचे गए। इनकी औसत कीमत 10 लाख 55 हजार (13,489 यूरो) रही। कबूतरों के प्रजनन का काम करने वाले जोएल फेरशोट ने इस नीलामी से करीब 2 मिलियन यूरो मतलब 16 करोड़ रुपये कमा लिए। बता दे कि धावक कबूतर 1000 किलोमीटर की दूरी तक 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकते हैं। कम दूरी पर और भी तेजी से पहुंच सकते हैं।
Tags : सबसे महंगा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ka Sabse Mahanga Kabootar Kaun Sa Hai