दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2020
July 19, 2019
, updated on December 21, 2019
(A) बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच (फ्रांस)
(B) जेफ बेजोस, अमेजन (यूएस)
(C) वॉरेन बफे, बर्कशायर हैथवे (यूएस)
(D) बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस)
Answer : जेफ बेजोस, अमेजन (यूएस)
दुनिया का सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस है। जो अमेजन (यूएस) के मालिक है और उनका नेटवर्थ रुपए में 8.62 लाख करोड़ (124 अरब डॉलर) है। दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच (फ्रांस) है जिसका 7.45 लाख करोड़ रूपये में (108 अरब डॉलर) नेटवर्थ है और तीसरे नंबर पर बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस) 7.38 लाख करोड़ रूपये (107 डॉलर) नेटवर्थ के साथ है। बतादें कि जेफ बेजोस अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वह प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और जिन्हें टाऊ बेटा पि नामक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है, ने 1994 में अमेज़न की स्थापना करने से पहले डी. ई. शॉ और कम्पनी के लिए वित्तीय विश्लेषक का कार्य किया। बेजोस ने वर्ष 1994 में, न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल तक सम्पूर्ण देश का भ्रमण करने के बाद, अमेज़न.कॉम की स्थापना की। इस कम्पनी का प्रारम्भ उन्होंने अपने गैरेज से किया। अमेज़न के साथ अपने कार्य के दम पर वे एक प्रमुख डॉट-कॉम उद्यमी और अरबपति बन गए। 2004 में, उन्होंने ब्लू ओरिजिन नामक एक मानव स्पेस फ्लाईट नामक एक स्टार्टअप कंपनी की स्थापना की।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.